Dedaandsons Global News Portal

TALBINA- SEHAT BHI, SUNNAT BHI.

तलबीना में ताकत ही ताकत :

सेहत सही रखने का नुस्ख़ा "तलबीना", हदीस-ए नबवी ﷺ के साथ :

• रसूलल्लाह ﷺ के घर वालों में से जब कोई बीमार होता था तो हुक्म होता के उसके लिए तल्बीना तैयार किया जाए, फिर फरमाते थे कि तल्बीना बीमार के दिल से गम को उतार देता है, और उसकी कमज़ोरी को यूं उतार देता है जैसे के तुम में से कोई अपने चेहरे को पानी से धोकर उससे गंदगी उतार देता है। ( 📚इब्ने माजा )

हज़रत आयशा रज़ीअल्लाहू तआला अन्हा से रिवायत है के...

• तल्बीना दिल को मजबूत करता है। ( 📚बुखारी)

• तल्बीना बीमार के हृदय (दिल) को राहत पहुंचाता है,और उदास की उदासी दूर करता है । ( 📚बुखारी, व मुस्लिम शरीफ़)

• हज़रत आयशा सिद्दीक़ा रज़ीअल्लाहू तआला अन्हा मय्यित के घर वालों और रोगी के लिए तल्बीना का आदेश, सूचना जारी करतीं। (📙मुत्तफ़िक़ अलैह)

• आज की नई साइंस रिसर्च ने यह साबित किया है और पालक से ज्यादा फौलाद मौजूद होता है उसमें तमाम जरूरी विटामिन्स भी पाए जाते हैं,तलबिना के सेवन से इम्युनिटी पॉवर बढ़ती है |

• इंसान के लिए परेशानी और थकान के लिए भी तल्बीना फ़ायदे बख़्श है |

हुज़ूर अलैहिस्सलाम फरमाते हैं:

• यह मरीज के दिल की तमाम बीमारियों का इलाज है और दिल से गम को उतार देता है | (📚बुखारी, मुस्लिम, तिर्मीजी, नसई, अहमद)

• रिवायत है के जब कोई नबी ﷺ से भूख की कमी कि शिकायत करता तो आप ﷺ उसे तल्बीना खाने का हुक्म देते और फरमाते के खुदा की कसम जिसके कब्जा ए क़ुदरत में मेरी जान है यह तुम्हारे पेटों से गलाज़त को इस तरह उतार देता है जिस तरह तुम में से कोई अपने चेहरे को पानी से धो कर साफ कर लेता है |

• नबी ए पाक ﷺ को मरीज के लिए तल्बीना से बेहतर कोई चीज पसंद न थी। उसमें जौ के लाभों फ़ायदों के साथ शहद के गुण भी शामिल हो जाते थे। उसे नीम गरम खाने, बार-बार खाने और खाली पेट खाने को ज़्यादा पसंद करते थे।(भरे पेट भी यानी हर समय,हर उम्र का व्यक्ति उसका उपयोग कर सकता है, सेहतमंद भी,बीमार भी)।

NOTE:

आप हमारे अमेज़ॉन एसोसिएट लिंक से तलबीना खरीद सकते है, अगर आप ऐसा करते है तो अमेज़ॉन हमें कुछ प्रतिशत दे सकता है, इस से हमें आपके लिए जरुरी मालूमात लिखते रहने का प्रोत्साहन मिलता है। लिंक यहाँ दिया गया है:

नोट:

• तलबीना न सिर्फ बीमारों के लिए बल्के तंदुरुस्तों के लिए भी बहुत बेहतरीन चीज है, बच्चों,वयस्कों,बूढ़ों और घर के सारे सदस्यों के लिए खुराक ' टॉनिक भी, दवा भी, शिफा भी और अता भी ।

खासतौर पर दिल के मरीज ।

टेंशन, मानसिक तनाव, दिमागी बीमारियां ।

पेट, जिगर, पट्ठे,तंत्रिका(Neural, मसल्स) महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की सभी बीमारियों के लिए अनोखा टॉनिक है।

तल्बीना के तिब्बी फायदे ओर गुण

तल्बीना के कई फायदे बयान किए जाते हैं ।

1. गम - डिप्रेशन ।

2.मायूसी, उदासी ।

3. कमर दर्द ।

4. खून में हिमोग्लोबिन की शदीद कमी ।

5. पढ़ने वाले बच्चों में याददाश्त की कमज़ोरी ।

6. भूख की कमी ।

7. वजन की कमी ।

8.कोलेस्ट्रोल की अधिकता ।

9.दुर्बलता ।

10. दिल और आंतों की बीमारियां ।

11.पेट (stomach) का वरम,सूजन ।

12. अल्सर कैंसर ।

13.रोग प्रतिकारक(इम्युनिटी )को बढ़ाता है ।

14. जिस्मानी कमजोरी ।

15.मानसिक रोग ।

16. दिमागी बीमारियां ।

17. जिगर ।

18. पठ्ठे ।

19. निढाल होना ।

20. वसवसे (ऑब्सेशन) ।

21. चिंता (anxiety) ।

इनकेे अलावा दूसरी बेशुमार बीमारियों में लाभदायक है, और यह भी अपनी जगह एक हकीकत है के इसमें दूध से ज्यादा कैल्शियम और पालक से ज्यादा फौलाद पाया जाता है इस वजह से तल्बीना की अहमियत बढ़ जाती है ।

ईसे अपने लिए सवाब ए जारीया की नीयत से सबको पढ़ाये...

तल्बिनाह के और मजीद फायदे :

• यह शरीर में स्फूर्ति लाता हे, शक्ति बढाता हे, काम करने की इच्छा को जगाता हे ,बढती उम्र के कारण आने वाली का जोरी में यह ख़ास फायदा देती हे ।

• तल्बिनाह रोग और ओपरेशन के पश्चात की कमजोरी को दूर करने में बहोत बड़ा योगदान देती हे ।

• यह शरीर में रोग प्रतिकारक (IMMUNITY POWER) को बढ़ाती हे जिससे शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताक़त पैदा होती हे और रोग शारीर में प्रवेश नही करते ।

• यह मानसिक कार्य करने वालो के लिए भी अमूल्य औषध हे जो दिमाग को शान्ति देता हे, यह कामधंधे वाले लोग विद्यार्थियों आदि के लिए अति लाभ दायक हे ।

• यह पेट की बीमारियों जैसे खाना हजम ना होना, पेट का साफ़ ना होना, हाजमे का कमजोर होना आदि को भी ठीक करता हे ।

Move Back to Top

Like, share, follow us.